Raksha Bandhan 2024: Vrindavan की महिलाओं ने भेजी PM Modi के लिए हाथ से बनी राखियां | वनइंडिया हिंदी

2024-08-18 11

Raksha Bandhan 2024: राखी (Rakhi) का त्यौहार है हर कोई इसके रंग में रंग रहा है। बहने अपने भाई को राखी बांधने की तैयारी कर रही है इसी कड़ी में देशभर से पीएम मोदी को भी कई बहनों ने राखी भेजी है। इसी कड़ी में वृन्दावन की विधवाओं और निराश्रित महिलाओं (widows and destitute women) ने हृदयस्पर्शी परंपरा को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री को हाथ से बनी राखियाँ भेजीं (Widows sent handmade rakhis) । हर साल की तरह, वृंदावन (Vrindavan) के आश्रय गृहों में रहने वाली विधवाओं और निराश्रित महिलाओं ने प्रधानमंत्री (Rakhi gave to pm modi) को हाथ से बनी राखी भेजी है।


#RakshBandhan #Rakhi #RakhisenttoPMModi #Vrindavan #rakhifestival

~HT.97~PR.85~ED.102~

Videos similaires